हर कोई चाहता है की क्रिकेट की दुनिया में उसके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हो जिसको तोड़ना किसी के लिए आसान ना हो. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले है. जिसमे टॉप-2 भारतीय खिलाड़ियों ने पहले और दूसरे स्थान पर कब्जा कर रखा है. तो चलिए दोस्तों जानते है इसके बारे में अच्छे से.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज
ये भी पढ़ें
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, जिनमें 1 भारतीय बल्लेबाज भी शामिल
ICC की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज का जलवा, तीन वर्षों में लगाई लंबी छलांग।
शुभमन गिल
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ दोहरा शतक ठोक कर इतिहास ही रच दिया है. लेकिन जब बात आती है न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने की तो गिल ने इसमें भी महारत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल ने पहले वनडे मुकाबले में 208 रन की पारी खेलकर. न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है.
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड इ खिलाफ 1999 में वनडे सीरिज खेलते हुए 186 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसी के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले सचिन भारत और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है.
मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी इस खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके है. मैथ्यू वेड ने साल 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 181 रन की नाबाद पारी खेलकर इस अनोखे रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टॉप-3 बल्लेबाजों के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से आने वाले समय में कौन सा भारतीय खिलाड़ी यह रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकता है.