top-5-batsmen-who-scored-the-most-runs-in-t20-in-the-year-2022-including-2-indian-players

Most Runs In T20 2022 Calendar Year: टी20 क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड मौजूद है. हर कोई खिलाड़ी यह सोचता है की वह टी20 में कुछ ना कुछ रिकॉर्ड अपने नाम करे. लेकिन क्या आप जानते है की साल 2022 में टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन किस खिलाड़ी के नाम है.

Also Read – रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई का कड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दी जाएगी टी20 में कप्तानी

अगर आप नही जानते तो आज हम आपको इस लेख में साल 2022 में टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले है. जिसमे 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. तो आइये दोस्तों जानते है इसके बारे में अच्छे से.

Also Read – IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब

साल 2022 सबसे ज्याद रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

टी20 में जब भी साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात होती है तो इसमें भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम आता है. सूर्या ने साल 2022 में 29 मैचों की 29 पारियों में 1 शतक और 9 अर्द्धशतक के साथ कुल 1040 रन अपने नाम किये है. अब देखना यह होगा की क्या सूर्यकुमार इस साल के लास्ट तक इस रिकॉर्ड को कायम रख पाते है या नही.

Also Read – हार्दिक पांड्या, जडेजा और अक्षर पटेल में से कौन है टी20 में भारतीय टीम का बेस्ट फिनिशर, जानिए आंकड़े

टी20 में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

टी20 में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज के बारे में आप भी अच्छे से जानना चाहते है तो नीचें दी गई टेबल में अच्छे से जान सकते है. जिसमे आपको हर खिलाड़ी के मैच, रन और शतक के बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है.

खिलाड़ीमैचपारीकुल रन
सूर्यकुमार यादव29291040
मोहम्मद रिजवान2525996
विराट कोहली2020781
सिकंदर रजा2423735
बाबर आजम2626735

Also Read – IND vs NZ 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, इस प्रकार रहेगा मौसम का मिजाज

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई टी20 में साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. क्या आपको लगता है सूर्यकुमार यादव इस रिकॉर्ड को इस साल के लास्ट तक बरकरार रख पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है. आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *