Mayank Agarwal Biography In Hindi: क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी ने अपने खेल के दम पर एक अलग ही पहचान बनाई है. वैसे भारत में क्रिकेट को बहुत ज्यादा प्यार दिया जाता है. इस क्रिकेट ने भारतीय टीम को बहुत बड़े खिलाड़ी भी दिए है.
जिन्होंने अपने जिंदगी के सफर को एक नई मंजिल दी हैं. उन्ही में से एक है भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, जो आज क्रिकेट की दुनिया के सफल बल्लेबाजों की गिनती में आते है.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में Mayank Agarwal Biography, Family, Wife और Life Story के बारे में अच्छे से बताने वाले है.
ये भी पढ़ें
अनिल कुंबले का इंजीनियर से क्रिकेटर तक का सफर, शादीशुदा से की शादी,
Munaf Patel जो मज़दूर से कैसे बना सफल गेंदबाज, जानिए सफलता की पूरी कहानी
मजदूर के बेटे से स्टार क्रिकेटर बनने तक का उमेश यादव का सफर, कब हुई शादी और कौन है उनकी पत्नी
मयंक अग्रवाल का जीवन परिचय
मयंक अग्रवाल का जन्म 16 फरवरी 1991 को बैंगलोर, कर्नाटक में हिंदू परिवार में हुआ था. बचपन से मयंक को क्रिकेट खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. इस शौक को सपने में बदलने में मयंक के परिवार वालो ने पूरा साथ दिया. जिसकें चलते आज यह खिलाड़ी भारतीय टीम का सबसे बड़ा सलामी बल्लेबाज बन पाया है.
मयंक अग्रवाल का परिवार
Mayank के पिता का नाम अनुराग अग्रवाल जो हेल्थकेयर नेचुरल रेमेडीज कंपनी में सीईओ के पद पर कार्य करते है. मयंक की माँ का नाम शुचित्रा सिंह जो हाउसवाइफ है. इसके साथ ही मयंक के परिवार में बड़ा भाई भी जिनका नाम राज किशन है.
वैसे मयंक अग्रवाल को जॉइंट फैमली में रहना बहुत अच्छा लगता है. इसके अलावा उनकी पत्नी का नाम आशिता सूद और इन दोनों की का एक बेटा भी है, जिसका नाम अयांश अग्रवाल है.
मयंक अग्रवाल और आशिता सूद की लव स्टोरी
मयंक अग्रवाल और आशिता सूद की पहली मुलाकात दीपावली पार्टी के दौरान हुई थी. इन दोनों के परिवार वालो का एक दूसरे के घर आना-जाना था. मयंक और आशिता एक दुसरे को बचपन से जानते थे. लेकिन स्कूल के समय में मयंक ने इसके बारे में आशिता को कभी भी कुछ नही कहा था.
लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया और आखिरकार मयंक ने आशिता को जनवरी 2018 में लंदन में टेम्स नदी के किनारे बने हवाई झूले ‘लंदन आई’ पर अपने प्यार का इजहार कर दिया. इसके बाद मयंक अग्रवाल और आशिता सूद ने एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था और 2018 में शादी के बंधन में बंध गए थे.
मयंक अग्रवाल और आशिता सूद की शादी कब हुई थी?
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने 7 साल तक आशिता सूद को डेट करने के बाद 6 जून 2018 को इन दोनों ने अपने प्यार को शादी के पवित्र बंधन में बांध लिया और हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
मयंक अग्रवाल के कितने बच्चे हैं?
मयंक अग्रवाल और आशिता सूद का एक बेटा है जिसका नाम अयांश अग्रवाल है. जिसका जन्म 8 दिसंबर 2022 को हुआ था.
मयंक अग्रवाल शिक्षा
Mayank Agarwal ने अपनी बचपन की पढ़ाई बिशप कॉटन बॉयज स्कूल से की थी. उसके बाद मयंक ने जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरा किया थी. इसके बाद क्रिकेट के साथ-साथ मयंक ने अपनी पढ़ाई को जरी रखा.
मयंक अग्रवाल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान में 26 दिसंबर – 30 दिसंबर, 2018 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इस मैच की पहली पारी में 76 और दूसरे पारी में 42 रन बनाए थे.
इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान में 05 फरवरी, 2020 को वनडे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया. इस डेब्यू मैच में मयंक ने 31 गेंदों में 32 रन की पारी खेली थी.