क्रिकेट में एक रन आउट होने का सोशल मिडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसी को लेकर भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कगारु टीम को आड़े हाथों लेते हुए उनसे एक सवाल पूछा है कि क्या खेल भावना का तर्क आप पर लागू होता है या सिर्फ भारतीयों के लिए बना है.
आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर सोशल मिडिया पर बवाल मचा हुआ है. इसको लेकर हर कोई दिग्गज क्रिकेट अपने-अपने विचार रख रहा है .
हालाकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच को 43 रन से अपने नाम किया था. इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
लेकिन जॉनी बेयरस्टो के आउट होने को लेकर गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम को आड़े हाथों लिया है तो चलिए दोस्तों आखिर गौतम गंभीर ने इस मामले को लेकर क्या कहा.
- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: इंग्लैंड टीम ने किया वनडे और टी20 स्क्वॉड का ऐलान, फिल साल्ट को मिली टी20 टीम की कप्तानी.
- अक्षर पटेल की विस्फोटक पारी से उबरी इंडिया डी, 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से खेली 86 रन की पारी, देखें वीडियो.
- टेस्ट क्रिकेट, टीवी राइट्स और स्टेडियम की तैयारी में पाकिस्तान की लगातार विफलता पर सवाल उठ रहे है, जानिए.
- रवींद्र जडेजा ने थामा बीजेपी का दामन, पत्नी रिवाबा के बाद क्रिकेटर ने भी ली पार्टी की सदस्यता.
- CPL 2024 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स बनाम गुयाना अमेजन वॉरियर्स मैच में बरसे छक्के, IPL के इस खास रिकॉर्ड की बराबरी, जानिए.
इस प्रकार रहा रन आउट का मामला
बेयरस्टो के साथ रन आउट की यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान का है. आपको बता दूँ की इस पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद कैमरन ग्रीन ने बेयरस्टो के सामने शॉर्ट लेंथ डाली.
बेयरस्टो ने इस गेंद को बिना खेले झुककर खाली छोड़ दिया. गेंद बल्ले से न लगकर विकटों के पीछें खड़े एलेक्स कैरी हाथों में चली गई और कैरी ने गेंद को स्टंप्स पर दे मारा. जब गेंद स्टंप पर लगी तो बेयरस्टो क्रीज बाहर थे.
इसके बाद होना क्या था ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ियों ने बेयरस्टो के खिलाफ अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया. लेकिन जिस प्रकार से कैरी बेयरस्टो को आउट किया उसके लेकर अब सवाल उठने शुरू हो गए है. क्रिकेट प्रेमी इस मामलें को खेल भावना के खिलाफ मान रहे हैं. इस मामले को लेकर गौतम गंभीर भी खुश नहीं हैं.
रन आउट मामले को लेकर गौतम गंभीर ने किया ट्वीट
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ अरे स्लेजर्स… क्या खेल की भावना का तर्क आप पर लागू होता है या यह सिर्फ भारतीयों के लिए है.
आप सभी जानते ही है की गंभीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं और वह अलग अलग मुद्दों पर अपना विचार रखते रहते है. तो दोस्तों इस मामले के बारे में आपका क्या आप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.