आईपीएल 2022 में आपने बहुत से रिकॉर्ड आपने बनते और टूटते देखें है. इसी बीच अब धोनी के बाद दिनेश कार्तिक ने भी अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.
Also Read – टी20 में धोनी, कोहली और रोहित में से कौन है भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान
इस खिलाड़ी के बल्ले से ipl 2022 में बहुत सी अहम पारिया भी देखने को मिली है. जिसकी बदौलत rcb टीम को जीत दिलाने में काम आई है. IPL 2022 की इन पारियों की खास बात यह है की इनमे दिनेश कार्तिक ज्यादा बार नॉट आउट ही रहे है. आईपीएल के 15वे सीजन में कार्तिक 10 बार नॉट आउट रहकर दूसरें खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम दर्ज किया था.
Also Read – दोस्त हो तो ऐसा: अपने प्रिय दोस्त की जान बचाने के लिए एमएस धोनी ने भेजा हेलीकाप्टर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए IPL 2022 में DK ने एक से बेहतर एक पारी खेली. आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने 16 मैच में सिर्फ 4 बार ही आउट हुए है. बल्कि 10 बार कोई भी टीम उनको पवेलियन का रास्ता नही दिखा पाई. इसी के साथ ही कार्तिक 10 बार नॉट आउट रहने वाले आईपीएल इतिहास के दूसरें खिलाड़ी बन गए है. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी ने आईपीएल 2014 में 10 बार नॉट आउट अपने नाम किया था. MS Dhoni के बाद अब कार्तिक ने 10 बार नॉट आउट रहकर धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
Also Read – आईपीएल इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
अगर दिनेश कार्तिक की नाबाद पारी के उपर नजर डाली जाए तो इस महान खिलाड़ी ने RCB की तरफ से खेलते हुए 32, 14, 44, 7, 66, 13, 26, 30, 2 और 37 रन बनाकर नाबाद रहने का कारनामा किया है. सभी ही मैचों की नाबाद पारियों में दिनेश कार्तिक ने अच्छे रन बनाए है.
Also Read – IPL 2022 Fastest Balls – आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद
तो दोस्तों धोनी और कार्तिक का यह रिकॉर्ड कौन सा खिलाड़ी तोड़ सकता है. आप अपनी राय कमेंट में जरुर दे. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.