IPL 2023 CSK Team Players List: आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी (IPL 2023 Mini Auction) में सभी टीमों ने एक से बेहतर खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किये है. इसके साथ ही से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने इस मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया है.
एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम Chennai Super Kings ने 4 बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा करने में कामयाब रही है. इसी के साथ ही एक बार फिर CSK की टीम पिछलें साल को भुलाकर एक बार फिर से चैम्पियन बनने के लिए भरपूर कोशिश करेगी.
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में “IPL 2022 Mini Auction“ में Chennai Super Kings की टीम ने किन-किन खिलाड़ियों को खरीदा है. इसके बारे में आपको अच्छे से बताने वाले है. इसके साथ ही आपको IPL 2023 Chennai Super Kings Team Full players list With Price के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है. तो आइये दोस्तों अच्छे से जानते है आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों की फुल लिस्ट के बारे में.
ये भी पढ़ें
Purple Cap Holder in IPL – पर्पल कैप विजेताओं की सूची 2008 से 2022 तक
IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब
आईपीएल के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची
बेन स्टोक्स – 16.25 करोड़ रुपये
अजिंक्य रहाणे – 50 लाख
शेख रशीद – 20 लाख
निशांत सिंधु – 60 लाख
काइल जैमीसन – 1 करोड़ रूपये
आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों की फुल लिस्ट
- एमएस धोनी – 12 करोड़ रुपये
- डेवेन कॉन्वे – 1 करोड़ रुपये
- रुतुराज गायकवाड़ – 6 करोड़ रुपये
- सुभ्रांशु सेनापति – 20 लाख
- अंबाती रायुडू – 6.75 करोड़ रुपये
- रवींद्र जडेजा – 16 करोड़ रुपये
- ड्वेन प्रीटोरियस – 50 लाख
- मिचेल सेंटनर – 1.9 करोड़ रुपये
- मोईन अली – 8 करोड़ रुपये
- राजवर्धन हंगरगेकर – 1.5 करोड़ रुपये
- शिवम दुबे – 4 करोड़ रुपये
- दीपक चाहर – 14 करोड़ रूपयें
- महीष तीक्षणा – 70 लाख रुपये
- मुकेश चौधरी – 20 लाख रूपयें
- प्रशांत सोलंकी – 1.2 करोड़ रुपये
- सिमरजीत सिंह – 20 लाख रूपयें
- तुषार देशपांडे – 20 लाख रूपयें
- मथीशा पथिराना – 20 लाख रूपयें
- बेन स्टोक्स – 16.25 करोड़ रुपये
- अजिंक्य रहाणे – 50 लाख
- शेख रशीद – 20 लाख
- निशांत सिंधु – 60 लाख
- काइल जैमीसन – 1 करोड़ रूपये
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह खास जानकारी पसंद आई होगी. आपको क्या लगता है एक बार फिर से धोनी इन खिलाड़ियों की सहायता से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताब दिलाने में कामयाब हो पाएगे. इसके बारे में आपका क्या कहना है अप भी अपनी राय कमेंट में जरुर दे.