आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

advertisement

भारत की Indian Premier League को सबसे चर्चित लीग में से एक माना जाता है. क्योकि इस लीग एक से बेहतर एक खिलाड़ी और सबसे ज्यादा चौकें छक्के देखने देने को मिलते है. यानी की जो भी दर्शको मैच को देखने आते है उनका पूरा पैसा वसूल होता है.

Also Read – दोस्त हो तो ऐसा: अपने प्रिय दोस्त की जान बचाने के लिए एमएस धोनी ने भेजा हेलीकाप्टर

ये तो आप अच्छी तरह से जानते ही है की कौन सी टीम ने कितनी बात आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. लेकिन आप यह सोचा की आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ी कौन-कौन है नही ना. तो आज हम आपको इस लेख में Players who won most titles in IPL history के बारे में विस्तार से बताने वाले है. ताकि आपको अच्छे पता चले की कौन-से खिलाड़ी ने किस टीम के साथ खेलते हुए आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

Also Read – IPL 2022 में किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा अवॉर्ड, क्लिक कर देखे

IPL में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

जब बात आती है आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें ऐसे बहुत से खिलाड़ी जो अपना नाम आज भी दर्ज करने में नाकाम रहे है. अगर आप भी अच्छे से Players who won most titles in IPL history के बारे जानना चाहते है तो नीचें दी गई लिस्ट में आप आसानी से जान सकते है.

Also Read – टी20 में धोनी, कोहली और रोहित में से कौन है भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

S.NPlayerTeamMost IPL titles
1Rohit SharmaDCH, MI6
2Kieron PollardMI5
3Jasprit BumrahMI5
4Ambati RayuduMI, CSK5
5Hardik PandyaMI, GT5

Rohit Sharma

आईपीएल में सबसे ज्यादा खिताब जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है. यह टीम आईपीएल इतिहास में 5 बार चैंपियन बन चुकी है. लेकिन यह कोई नही जानता की सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाला खिलाड़ी कौन है.

Also Read – आईपीएल इतिहास की टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

जानकारी के मुताबिक बता दूँ की रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम 6 बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड है. हिटमैन रोहित शर्मा ने Deccan Chargers Hyderabad की तरफ से खेलते हुए 2009 में डेक्कन चार्जर्स को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. रोहित के बाद Kieron Pollard, Jasprit Bumrah, Ambati Rayudu और Hardik Pandya 5 बार आईपीएल ट्रॉफी उठा चुके है.

Also Read – आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टॉप-3 भारतीय खिलाड़ी, जानिए

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Players who won most titles in IPL history के बारे में आपको अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको अभी भी आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाले टॉप-5 खिलाड़ी को लेकर कुछ भी सवाल है तो हमारे साथ जरुर साँझा करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *