IPL 2011 Points Table – आईपीएल 2011 अंक तालिका

ipl-2011-points-table-ank-talika

IPL 2011 Points Tableआईपीएल का सभी को ही बेसब्री से इतजार रहता है. क्योकि IPL दुनिया की सबसे चर्चित लीग बन गई है. आईपीएल 2011 में इस बार 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगी. आईपीएल के चौथे सीजन में पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरल को शामिल किया गया हैं.

ऐसे में IPL 2011 के अंक तालिका में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. सभी टीमों ने अपनी-अपनी तरफ खूब महेनत की IPL 2011 Points Table के टॉप में रहने के लिए लेकिन टॉप में वहीं टीम कब्जा कर पाई जिसने बेस्ट प्रदर्शन किया. ऐसे में आज हम आपको “आईपीएल 2011 अंक तालिका” के बारे में बताने वाले है.

आखिर कौन-सी टीम ने IPL 2011 में कितनें मैचों में जीत की और कौन सी टीम कितने अंको के साथ आईपीएल 2011 अंक तालिका में कौन-सा स्थान हासिल किया था. तो चलिए दोस्तों जानते है “आईपीएल 2011 पॉइंट टेबल के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें

IPL 2008 Points Table – आईपीएल 2008 अंक तालिका

IPL 2012 Points Table – आईपीएल अंक तालिका 2012

आईपीएल 2011 पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें

IPL 2011 में सभी टीमों ने मैदान में जमकर खूब पसीना बहाया और IPL 2011 Points Table में काफी उथल-पुथल देखने को मिली. जिसमे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2011 में सबसे ज्यादा 9 मैच जीतने में कामयाब रही थी. इसी के साथ “आईपीएल 2011 पॉइंट टेबल में बैंगलोर की टीम 19 अंको के साथ पहले स्थान पर रही थी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स 18 अंको के साथ दूसरें स्थान पर कब्जा किया. मुंबई इंडियंस 18 अंक के साथ तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स 16 अंको के साथ चौथे स्थान पर कब्जा करने में कामयाब रही थी.

आईपीएल 2011 अंक तालिका

आपने अब तक जाना “आईपीएल 2011 पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें और आईपीएल 2011 में खेलने वाली टीमों के बारे में. अगर आप जानना चाहतें है सभी टीमों के IPL 2011 की अंक तालिका के बारे में तो नीचें टेबल के माध्यम से पूरी जानकारी के साथ बताया गया है. तो आप IPL 2011 Points Table के बारे विस्तार से जान सकते है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर149410.32619
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.44318
Qमुंबई इंडियंस149500.0418
Qकोलकाता नाइट राइडर्स148600.43316
5किंग्स इलेवन पंजाब14770-0.05114
6राजस्थान रॉयल्स14671-0.69113
7डेक्कन चार्जर्स146800.22212
8कोच्चि टस्कर्स केरल14680-0.21412
9पुणे वॉरियर्स इंडिया14491-0.1349
10दिल्ली कैपिटल्स14491-0.4489

IPL 2011 Final Winner

टी20 लीग 2011 में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार Final में जगह बनाई. फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले खेलते हुए बैंगलोर के सामने 206 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी Royal Challengers Bangalore 20 ओवर में केवल 147 रन ही बना सकी और चेन्नई सुपर किंग्स टीम 58 रनों से जीत दर्ज करके लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी.

ये भी पढ़ें

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

IPL 2009 Points Table – आईपीएल 2009 अंक तालिका

मुझे उम्मीद है की “IPL 2011 Points Table से सम्बंधित यह जानकारी अच्छी लगी होगी. जानकारी पसंद आई तो शेयर करने में बिलकुल भी संकोच ना करे.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *