IPL 2015 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

advertisement
ipl-2015-points-table-ank-talika

IPL 2015 Points Table – एक बार फिर से आईपीएल 2015 के आठवें सीजन में सभी टीमों की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम खिलाड़ियों के उपर दिल खोल कर पैसे लगाएं और IPL 2015 में हर टीम की फ्रेंचाइजी ने एक से बेहतर एक खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किए. वैसे तो आईपीएल में खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन IPL में वहीं खिलाड़ी टिक पता है जो अच्छा खेलने दिखाने में कामयाब रहता है.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में IPL 2015 Points Table के बारे में बताने वाले है. क्योकि सभी के मन में यह सवाल चलता रहता है की “आईपीएल 2015 अंक तालिका” में कौन-सी टीम कितनें अंको के साथ किस स्थान पर रही थी. किस टीम ने कितने मैच जीते और कितने मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा था. तो चलिए दोस्तों जानते है IPL 2015 Ank Talika के बारे में विस्तारपूर्वक

आईपीएल 2015 पॉइंट टेबल की टॉप चार टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर आईपीएल 2015 अंक तालिका में 18 अंको के साथ शीर्ष पर रही. हालांकि, इस बार भी चेन्नई की टीम फाइनल में हार गई. मुंबई इंडियंस की टीम 16 अंको के साथ IPL 2015 Points Table में दुसरे स्थान पर कब्जा किया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 16 अंको के साथ तीसरे और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2015 के अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रही थी.

IPL 2015 Points Table

आईपीएल 2015 के सभी मैच में सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. जिसने हर छेत्ररक्षण में बेस्ट प्रदर्शन किया वह टीम प्लेऑफ के टॉप चार में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रही. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहतें है IPL 2015 Ank Talika के बारे में तो नीचें टेबल में विस्तार से बताया गया है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.70918
Qमुंबई इंडियंस14860-0.04316
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर147521.03716
Qराजस्थान रॉयल्स147520.06216
5कोलकाता नाइट राइडर्स147610.25315
6सनराइजर्स हैदराबाद14770-0.23914
7दिल्ली कैपिटल्स14581-0.04911
8किंग्स इलेवन पंजाब143110-1.4366

आईपीएल 2015 की विजेता टीम

टी20 प्रीमियर लीग 2015 के Final में तीसरी बार चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला देखने को मिला. मुंबई इंडियंस के पास 2010 के फ़ाइनल में मिली हार का बदला लेने का इससे अच्छा अवसर नही मिल सकता था.

इसी के साथ Mumbai Indians ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 203 रनों का लक्ष्य रखा था. जबाब में Chennai Super Kings 20 ओवर में केवल 161 रन ही बना पाई और इस प्रकार मुंबई ने दूसरी बार चैंपियन बनकर ट्रॉफी उठाई.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल 2015 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 26 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. जिसके लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया था. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आंद्रे रसेल को सीजन का मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के ख़िताब से नवाजा गया था.

इंडियन प्रीमियर लीग की अंक तालिका में उतार-चढ़ाव तो चलता हूँ रहता है. लेकिन जिस जानकारी की आपको खोज थी उम्मीद करता हूँ वह जानकारी आपको मिल गई होगी. अगर आपको IPL 2015 Points Table – आईपीएल अंक तालिका” का यह लेख पसंद आया तो शेयर करने में संकोच न करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *