IPL में Release, Retain, Traded और Bought Player का मतलब – क्रिकेट का हर प्रेमी आईपीएल को बहुत ज्यादा पसंद करता है. जब भी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होती है. इसका जनून क्रिकेट के हर दर्शक के द्वारा देखने को मिलता है. लेकिन इसके बीच एक सवाल यही भी बहुत बार पूछा गया है.
आखिर आप जिस आईपीएल को देखतें हो उसमे जो Release, Retain, Traded और Auction Bought Player जो शब्द होते है उनके सही में मतलब क्या होता है. अगर आप इनके बारे में नही जानते तो आज हम आपको इस लेख में इसी के उपर चर्चा करने वाले है और आपको Release, Retain, Traded और Auction Bought Player के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है.
IPL में Release, Retain, Traded और Auction Bought Player का मतलब
आईपीएल के IPL में Release, Retain, Traded और Auction Bought Player का आप भी विस्तारपूर्वक मतलब जानना चाहते है बने रहे हमारे साथ इस लेख में.
आईपीएल में रिलीज प्लेयर का मतलब – Meaning of Release Player in IPL
सबसे पहले तो आपको बता दूँ की आखिर रिलीज प्लेयर का मतलब क्या होता है. अगर आपको सिंपल भाषा में बताऊ तो जो खिलाड़ी पहले आईपीएल सीजन में जिस टीम की तरफ से खेला और उसके बाद अगले सीजन के लिए उसकी टीम ने उसको अपनी टीम से बाहर कर दिया. टीम से बाहर करने को ही Release करना कहते है.
ये भी पढ़ें
IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका
Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम
IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी
आईपीएल में रिटेन प्लेयर का मतलब – Meaning of Retain Player in IPL
उपर हमने जाना रिलीज प्लेयर के बारे में और अब हम बात करकें आईपीएल में रिटेन प्लेयर यानी की Meaning of Retain Player in IPL. जब भी कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है.
चाहें वह गेंदबाज हो या बेट्समेन या फिर आल-राउंडर, तो उस खिलाड़ी को कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम से अलग नही करती है यानी की अपने साथ बनाए रखती है. जो फ्रेंचाइजी किसी भी खिलाड़ी को हर साल अपनी टीम में स्थान या बनाए रखती है उसे रिटेन प्लेयर कहतें है.
IPL ट्रेडेड प्लेयर मतलब – Meaning of Traded Player in IPL
IPL ट्रेडेड प्लेयर का मतलब खिलाड़ियों का आदान-प्रदान करना यानी की दो फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ी को लेकर अदला-बदली करना. यह तब होता है. जब दोनों टीमों की फ्रेंचाइजी के बीच सहमति बनती है. कई बार IPL में देखा गया की कोई भी फ्रेंचाइजी दूसरी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ी प्रदान करती है
लेकिन उसके बदले में वह उस टीम से कोई खिलाड़ी नही लेती. लेकिन वह उस टीम से खिलाड़ी न लेकर उस खिलाड़ी की कीमत यानी की पैसे लेती है. IPL Traded Player का सिंपल सा मतलब होता है की खिलाड़ी की अदला-बदली करना.
ये भी पढ़ें
IPL 2008 To 2020 Points Table – आईपीएल अंक तालिका
IPL 2021 Released and Retained Players List All Team
Most Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
Bought At IPL Auction प्लेयर मतलब
IPL में आपने Auction का नाम तो सुना ही होगा. अगर आपने नही सुना तो आपको इसके बारे में भी बता देता हूँ. Auction को अगर हिंदी भाषा में बताऊ तो इसको नीलामी के नाम से जाना जाता है. आईपीएल में हर साल Auction होता है. इसमें IPL की जितनी भी फ्रेंचाइजी होती है सभी IPL Auction में भाग लेती है और अपनी टीम में खिलाड़ी खरीदनें के लिए बढ़-चढ़ कर बोली लगाती है.
जो भी फ्रेंचाइजी जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा रकम लगाती है वह उस खिलाड़ी को खरीद लेती है यानी की उस खिलाड़ी को Bought करने में कामयाब हो जाती है. IPL Auction में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदनें को Bought करना कहते है.
इस लेख के माध्यम से आपने आज “IPL में Release, Retain, Traded और Auction Bought Player मतलब “के बारे में जाना. उम्मीद करता हूँ की आपको इनके बारे में बताई गई जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.