KKR vs KXIP Head to Head आईपीएल के आकड़े

advertisement
kolkata-knight-riders-vs-kings-xi-punjab-head-to-head-in-indian-premier-league

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) में हर टीम की तरफ से उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. चाहें बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी. आईपीएल में हर टीम चाहती है की वह बहेतर से बहेतर प्रदर्शन करे.ऐसें में आज हम आपको KKR vs KXIP Head To Head आकड़ो के बारे बताने वाले है. जिन्होंने आईपीएल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी से खूब सुर्खिया बटोरी है.

बात कर रहे है KKR vs KXIP Head To Head Records के बारे में.आखिए कौन सी टीम है किस पर भारी. वैसे सभी क्रिकेट फैन्स इन दोनों टीमों के बारे में अच्छी तरह से जानते है. लेकिन यह नही जानते की KKR vs KXIP Head To Head Records में कौन टीम है ज्यादा मजबूत. तो आज हम इसी के बारे में चर्चा करेगें.

KKR vs KXIP Head to Head Record In IPL History

KKR vs KXIP Total Match – 25

Kolkata Knight Riders Win – 17

Kings XI Punjab Win – 8

आईपीएल 2008 से लेकर 2019 तक कोलकता और पंजाब के बीच कुल 25 मैच खेले गयें है. जिसमे कोलकाता की टीम 25 मैचों में से 17 मैच जीतने में कामयाब हो पाई है. वहीं पंजाब केवलं 8 मैच ही जीत पाई है. KKR vs KXIP Head to Head आकड़ो के हिसाब से कोलकाता की टीम पंजाब पर भारी नजर आ रही है.

कुल मैचकोलकाता ने जीते पंजाब ने जीतेकोई परिणाम नही
251780
विजेता टीममैच जीताक्रिकेट स्टेडियमतारीख
किंग्स इलेवन पंजाब9 रनमोहाली3 मई 2008
कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटकोलकाता25 मई 2008
कोलकाता नाइट राइडर्स11 रनडरबन21 अप्रैल 2009
किंग्स इलेवन पंजाब6 विकेटपोर्ट एलिजाबेथ3 मई 2009
कोलकाता नाइट राइडर्स39 रनमोहाली27 मार्च 2010
किंग्स इलेवन पंजाब8 विकेटकोलकाता4 अप्रैल 2010
कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता30 अप्रैल 2011
किंग्स इलेवन पंजाब2 रनकोलकाता15 अप्रैल 2012
कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटमोहाली18 अप्रैल 2012
किंग्स इलेवन पंजाब4 रनमोहाली16 अप्रैल 2013
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटकोलकाता26 अप्रैल 2013
किंग्स इलेवन पंजाब23 रनअबु धाबी26 अप्रैल 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स9 विकेटकटक11 मई 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स28 रनकोलकाता28 मई 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स3 विकेटबैंगलोर1 जून 2014
कोलकाता नाइट राइडर्स4 विकेटपुणे18 अप्रैल 2015
कोलकाता नाइट राइडर्स1 विकेटकोलकाता9 मई 2015
कोलकाता नाइट राइडर्स6 विकेटमोहाली19 अप्रैल 2016
कोलकाता नाइट राइडर्स7 रनकोलकाता4 मई 2016
कोलकाता नाइट राइडर्स8 विकेटकोलकाता13 अप्रैल 2017
किंग्स इलेवन पंजाब14 रनमोहाली9 मई 2017
किंग्स इलेवन पंजाब9 विकेटकोलकाता21 अप्रैल 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स31 रनइंदौर12 मई 2018
कोलकाता नाइट राइडर्स28 रनकोलकाता27 मार्च 2019
कोलकाता नाइट राइडर्स7 विकेटमोहाली3 मई 2019

KKR vs KXIP: KKR Home Ground Records

आईपीएल में सभी टीमें चाहती है की वह अपने घरेलू मैदान में बहेतर से बहेतर प्रदर्शन करे और अपनी टीम को विजई बनाएं. ऐसे में पंजाब के खिलाफ कोलकाता के अपने Home Ground Records पर भी नजर डाल लेते है.

आखिर कोलकाता का अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन में पंजाब के खिलाफ कैसा प्रदर्शन रहा है. तो आपकों बता दूँ की कोलकाता ने अपने घरेलू मैदान में पंजाब के विरुद्ध 11 मैच खेले हैं. जिसमे KKR की टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है और 3 मैचों में हार का मुँह देखना पड़ा है.

कुल मैचघरेलू मैदान में जीतेघरेलू मैदान में हारे
1183

पंजाब बनाम कोलकाता: KXIP Home Ground Records

IPL 2008 से लेकर 2019 तक पंजाब ने अपने घरेलू मैदान में कुल 8 मैच खेले है जिसमे पंजाब की टीम ने कोलकात खिलाफ अपने Home ground में केवल 3 ही मैच जीतने में कमयाब हो पाई है. इस लिहाज से देखा जाए तो पंजाब का अपने घरेलू मैदान में कोलकाता के विरुद्ध प्रदर्शन कुछ खाश नही रहा है.

कुल मैचघरेलू मैदान में जीतेघरेलू मैदान में हारे
835

KKR vs KXIP Playoffs Records

अगर बात करे KKR vs KXIP Playoffs के आकड़ो की तो ये दोनों ही टीमें कई बार प्लेऑफ (playoffs) में अपना स्थान पक्का कर चुकीं है. लेकिन पंजाब और कोलकाता प्लेऑफ में केवल एक ही बार आमने-सामने हुईं है.

जिसमें कोलकाता 28 मई 2014 को अपने घरेलू मैदान में पहले बल्लेबाजी करतें हुए पंजाब के सामने 20 ओवर में 163 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन पंजाब की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना पाई और कोलकाता ने आसानी के साथ यह मुकाबला 28 रनों से जीत लिया था.

कुल प्लेऑफ मैच1
भिड़तकोलकाता बनाम पंजाब
विजेता टीमकोलकाता
मैच परिणामकेकेआर 28 रन से जीता
मैदानईडन गार्डन, कोलकाता
आईपीएल सीजन2014

KKR vs KXIP IPL Finals Records

आईपीएल 2008 से लेकर अब 2019 तक कोलकाता की टीम 2 बार और पंजाब की टीम 1 बार फाइनल में प्रवेश कर चुकीं है. लेकीन अभी तक पंजाब की टीम एक भी बार फाइनल मुकाबला नही जीत पाई है. वहीं कोलकाता की टीम 2 बार Final मुकाबला जीत चुकीं है.

आपको बता दूँ की IPL 2014 के फाइनल में Kings XI Punjab और Kolkata Knight Riders का आमना-सामना हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर रखा था. लेकिन कोलकाता ने 19.3 ओवर में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था.

कुल फाइनल मैच1
भिड़तकोलकाता बनाम पंजाब
विजेता टीमकोलकाता
मैच परिणामकेकेआर की 3 विकेट से जीत
मैदानएम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
आईपीएल सीजन2014

इस लेख के माध्यम से आपने KKR vs KXIP Head To Head के बारे में जान लिया होगा. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आप अपनी राय कमेंट में दीजिए.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *