अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन आउट करने वाले फील्डरो की सूची, जिसमें एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

advertisement

Most Run Out By Fielder In Cricket History: क्रिकेट की दुनिया में रन आउट होना कोई बड़ी बात नही है. लेकिन मैच कांटे की टक्कर का चल रहा हो और वहा पर किसी खिलाड़ी को रन आउट करना बहुत ही अहम हो जाता है.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है. जिसके बारे बहुत ही कम क्रिकेट फैन्स जानते है. रन आउट का नाम तो आपने सुना ही होगा.

लेकिन क्या आप जानते है की अन्तर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन आउट रिकॉर्ड किस खिलाड़ी ने अपने नाम किया है. तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है.

ये भी पढ़ें

Most Centuries In T20 World Cup Player List

Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज

Most Stumpings in ODI – वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग

Most Runs In T20 World Cup – टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन

Most Sixes In T20 World Cup-टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा छक्के

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाला फिल्डर

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी के बड़े-बड़े दिग्गज कायल थे. पोंटिंग बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी बहुत अच्छे थे.

जिसके चलते रिकी पोंटिंग ने 560 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 80 बल्लेबाजों को रन आउट किया था. जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. जिसको आज तक कोई भी खिलाड़ी नही तौड़ पाया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले फील्डरो की सूची

  • रिकी पोंटिंग – 80 रन आउट
  • जोंटी रोड्स – 68 रन आउट
  • सनथ जयसूर्या – 63 रन आउट
  • तिलकरत्ने दिलशान – 57 रन आउट
  • स्टीव वॉ – 48 रन आउट
  • युवराज सिंह – 46 रन आउट
  • हर्शल गिब्स – 43 रन आउट
  • पॉल कॉलिंगवुड – 35 रन आउट

आशा करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गई इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले फील्डरो की सूची के बारे में यह खास जानकरी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से रिकी पोंटिंग के सबसे ज्यादा रन आउट के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को कौन सा खिलाड़ी तौड़ सकता है.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *