Points Table IPL 2014 – आईपीएल अंक तालिका

points-table-ipl-2014-ank-talika

Points Table IPL 2014 – आईपीएल 2014 का आगाज 15 अप्रैल 2014 को यूएई में आयोजित किया गया था. इस बार आईपीएल में 8 टीमें ही हिस्सा लेगी. क्योकि आईपीएल 2014 की रेस से पुणे वारियर्स इंडिया की टीम ने अपना नाम हटा लिया है. अब बच्ची 8 टीमे एक-दूसरे के सामने भिड़ने के लिए तैयार हैं.

लेकिन आईपीएल 2014 की एक दिलचस्प बात यह भी है की इस लीग के कुछ मैच भारत में तो कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी, दुबई और शारजाह के तीन अलग-अलग स्टेडियमों में खेले गए थे. इसका सबसे बड़ा कारण यह था की भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आईपीएल लीग की सुरक्षा प्रदान करने से मना कर दिया था. क्योकि जिस समय आईपीएल चल रहा था उस समय चुनाव था.

लेकिन क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2014 के मैचों पर इसका कोई असर नही पड़ने दिया और IPL 2014 में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया और “आईपीएल 2014 अंक तालिका” में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.

ऐसे में आज हम आपकों Points Table IPL 2014 के बारे में बताने वाले है. आखिर किस-किस टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी. IPL 2014 में किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीतने में कामयाब रही थी. तो चलिए दोस्तों जानते है “IPL 2014 Ank Talika” के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें

IPL 2013 Points Table – आईपीएल 2013 अंक तालिका

IPL 2011 Points Table – आईपीएल 2011 अंक तालिका

आईपीएल 2014 पॉइंट्स टेबल की टॉप चार टीमें

आईपीएल 2014 में सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. लेकिन प्लेऑफ में वहीं टीम जगह बनाती है जो सभी क्षेत्ररक्षण में बेस्ट प्रदर्शन करती है. ऐसें में IPL 2014 अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 में से 11 मैच जीतकर 22 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया था. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 14 में से 9 मैच जीतकर 18 अंको के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा किया था. आईपीएल 2014 पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथा स्थान हासिल करने में कामयाब रही थी.

IPL Points Table 2014

अब तक IPL 2014 में खेले गए सभी मैचों के परिणाम, अंक तालिका, मैच, जीत, हार और NRR के बारे में विस्तार से जाने के लिए आप “Points Table IPL 2014” के माध्यम से जान सकते है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qकिंग्स इलेवन पंजाब1411300.96822
Qकोलकाता नाइट राइडर्स149500.41818
Qचेन्नई सुपर किंग्स149500.38518
Qमुंबई इंडियंस147700.09514
5राजस्थान रॉयल्स147700.0614
6सनराइजर्स हैदराबाद14680-0.39912
7रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14590-0.42810
8दिल्ली कैपिटल्स142120-1.1824

आईपीएल 2014 की विजेता टीम

आईपीएल 2014 में Kings XI Punjab ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई और सामने थी Kolkata Knight Riders. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 200 रनों का विशाल स्कोर जरुर रखा, लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों के सामने यह स्कोर छोटा पड़ गया और 19.3 ओवर में ही मुकाबला खत्म कर दिया. 2012 के बाद 2014 में दूसरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता को चैंपियन बनते देखा गया.

ये भी पढ़ें

IPL 2012 Points Table – आईपीएल अंक तालिका 2012

IPL 2010 Points Table – आईपीएल 2010 अंक तालिका

IPL 2009 Points Table – आईपीएल 2009 अंक तालिका

उम्मीद करता हूँ आपको हमारे द्वारा दी गईPoints Table IPL 2014आईपीएल अंक तालिका की जानकारी पसंद आई होगी. अगर लेक अच्छा लगे तो शेयर करने में संकोच न करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *