सौरव गांगुली का गुपचुप तरीके से शादी करना और BCCI का President बनने तक का सफर, किसने दिया साथ, कौन है उनकी पत्नी

Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages सौरव चंडीदास गांगुली जिनको लोग प्यार से दादा के नाम से पुकारते है. गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत ही आक्रामक बल्लेबाज रहे है. S Ganguly टीम इंडिया के सबसे महान कप्तानों में से एक रहे है. इसी को लेकर आज हम आपको इस पोस्ट में Sourav Ganguly Batting Stats, Records And Averages के बारे में बात करने वाले है. आखिर इस महान खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में क्या-क्या रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कियें है.

सौरव गांगुली ने अपने international cricket की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ की थी. उस टेस्ट मैच में Ganguly ने 131 रन की विशाल पारी खेलकर टीम में अपना स्थान पक्का किया था. 1999 के विश्व कप में S Ganguly ने Rahul Dravid के साथ मिलकर 318 रन की साझेदारी की थी. जो अभी तक विश्व कप के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी है.

लेकिन जब कोई खिलाड़ी ऊंचाइयों को छूना शुरू कर देता है तो वह अपनी कुछ गलतियों को नही देखता है. वही गलती उस खिलाड़ी को नीचें गिराने के लिए काफी है. ऐसा ही हुआ एक तो सौरव गांगुली का खराब प्रदर्शन दूसरी और 2002 में नेटवेस्ट फायनल में शर्ट उतारने के कारण Ganguly को सोशल मीडिया में आलोचना का सामना करना पड़ा था. क्रिकेट के सन्यास लेने के बाद Sourav Ganguly को BCCI President के लिए नियुक्त किया गया.

ये भी पढ़ें

सालों की दोस्ती, 3 साल का अफेयर, सहवाग और आरती की लव स्टोरी से लेकर परिवार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

7 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद बुमराह की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने किया सपोर्ट, कौन है उनकी पत्नी

विराट कोहली और अनुष्का के बिच कैसे बढ़ी नजदीकियां,और जब किराए के रूम में अपने परिवार के साथ रहे विराट, कैसे बीता उनका बचपन ?

ईशान किशन ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम कैसे रखा ? किसने दिया ईशान किशन का साथ ? जानिये ईशान किशन की फॅमिली के बारे में

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का कामयाबी का सफर, प्यार ने दिया धोखा, किसने दिया साथ?

सौरव गांगुली का जीवन परिचय

भारतीय टीम में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता के एक संभ्रांत बंगाली परिवार में हुआ था. सौरव के बचपन में घर में भी प्रकार की कोई कमी नही थी. क्योकि सौरव के पिता चंडीदास गांगुली कोलकाता में रईस में गिने जाते थे.

क्रिकेट से पहले सौरव गांगुली को फुटबॉल खेलने का बहुत ज्यादा शौक था. लेकिन उन दिनों क्रिकेट का करेज सातवें आसमान पर था. इसी को देखते हुए चंडीदास गांगुली ने सौरव गांगुली को क्रिकेट के उपर फॉक्स करने को कहा, और आज अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और खेल भावना के चलते एक अलग ही पहचान बनाई है.

सौरव गांगुली के परिवार में कौन-कौन है?

सौरव गांगुली के घर में परिवार के बारे में बात करे तो इसमें सौरव के पिता का नाम चंडीदास गांगुली है. जो एक बिजनेसमैन थे. उनकी माता की नाम निरुपा गांगुली है. इसके साथ सौरव गांगुली का एक बड़ा भाई भी है जिनका नाम स्नेहाशीष गांगुली जो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी रहा चुके है. इसके बाद उनके परिवार में पत्नी डोना गांगुली और एक प्यारी सी बेटी सना गांगुली भी है.

Sourav Ganguly की शादी कब और किसके साथ हुई

सौरव गांगुली की शादी 1 फरवरी 1997 को डोना गांगुली से हुई थी. जो एक ओडिसा डांसर के तौर पर कार्य करती थी. इन दोनों की शादी को लेकर दोनों ही परिवार सहमत नही थे. लेकिन Sourav Ganguly चोरी छुपें कोर्ट मैरिज कर ली. उसके बाद इन दोनों के फैसले को घर वालो ने स्वीकार कर लिया था.

सौरव गांगुली के कितने बच्चे हैं?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज सौरव गांगुली की एक ही बेटी है. जिसका नाम सना गांगुली है. सना गांगुली का जन्म 3 नवंबर 2001 में हुआ था.

सौरव गांगुली कितनें पढ़ें लिखें है?

पढनें लिखने में सौरव गांगुली बचपन में बहुत ही अच्छे थे. सौरव ने अपनी बचपन की पढाई सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल, कोलकाता, पश्चिम बंगाल की थी. उसके बाद उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की पढाई की थी. अगर बात करे सौरव गांगुली की शैक्षिक योग्यता की इस खिलाड़ी ने बीए और पीएच. डी. कर रखी है.

ये भी पढ़ें

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Yash Dhull Stats, Records, Averages And Biography In

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages

दादा ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखें थे. लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम करने में महारत हासिल की थी. अगर आप भी Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages के बारे में जानना चाहतें है तो नीचें दी गई टेबल में अच्छे से जान सकते है.

Personal Information of Sourav Ganguly

Full nameSourav Ganguly (Sourav Chandidas Ganguly)
NicknameDada, Prince of Calcutta, Maharaj, God of the Off Side
Born8 July 1972 Behala, Calcutta, West Bengal, India
Height5 ft 11 in
BattingLeft Handed
BowlingRight-arm medium
RoleBatsman

Sourav Ganguly Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut20-Jun-1996England
Last Test6-Nov-2008Australia
ODI debut11-Jan-1992West Indies
Last ODI15-Nov-2007Pakistan
IPL debut18-Apr-2008South Africa
Last IPL19-May-2012England

ये भी पढ़ें

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Ind vs Pak International ODI Records And Match List

Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज

Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं

सौरव गांगुली टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बल्लेबाजी आँकड़े

FormatMatchInnRunsHSAvgBall FaceSR100s200s50s4s6s
Test113188721223942.181407051.261613590057
ODI3113001136318340.731541673.71220721122190
IPL595613499125.451263106.8100713742

Sourav Ganguly Batting Stats, Records And Averages

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test1139931171681323/283/373.2452.5397.4100
ODI311171456138491005/165/165.0638.4945.6120
IPL5920276363102/212/217.8936.327.600

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages का यह लेख पसंद आया होगा. अगर आपको भी सौरव गांगुली प्रोफाइल – आँकड़े, रिकॉर्ड और औसत को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *