आईपीएल 2023 के मिनी-ऑक्शन को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 1 दिसंबर को ऑक्शन के लिए 991 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन लिस्ट को सांझा किया है. आपको बता दूँ की यह आईपीएल का 16वां सीजन है. इस सीजन का मिनी-ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा. जिसमे आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेने वाली है.
इस मिनी-ऑक्शन में सभी टीमों की फ्रेंचाइजी एक से बेहतर खिलाड़ी अपनी टीम मे शामिल करने को सोचेगी. लेकिन इस मिनी-ऑक्शन 3 ऐसे खिलाड़ी भी मौजूद है जिन्होंने ipl 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन भी नही किया तो चलिए दोस्तों जानते है उन 3 खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से.
Also Read
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली टीम, भारतीय टीम ने जड़े इतने शतक
टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हिट विकेट (Hit Wicket) होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची
टेस्ट,वनडे और टी-20 में 99 रन पर Out होने वाले बल्लेबाज
Highest Partnership in ODI – वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी
Decision Review System (DRS) क्या हैं – डीआरएस क्या होता हैं
Retired Hurt क्या होता है. Most रिटायर्ड हर्ट बल्लेबाज
अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में Hat-Trick लेने वाले गेंदबाजों की सूची
आपको जानकारी के मुताबिक़ बता दूँ की आईपीएल 2023 के मिनी-ऑक्शन स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ड्वेन ब्रावो रजिस्ट्रेशन भी नही किया है. चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब दिलाने वाले ड्वेन ब्रावो को आईपीएल 2023 के Mini Auction से पहले ही CSK की टीम ने रिलीज कर दिया था.
उसके बाद इस खिलाड़ी ने IPL 2023 Mini Auction में हिस्सा ही नही लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज स्मिथ और लाबुशेन को आईपीएल 2022 में कसी टीम ने नही खरीदा था. जिसके चलते इन दोनी खिलाड़ियों ने आईपीएल से दूर रहना ही बेहतर समझा.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई आईपीएल को लेकर यह खास जानाकरी पसंद आई होगी. आपके हिसाब से क्या स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ड्वेन ब्रावो को IPL 2023 के Mini Auction का हिस्सा बनना चाहिए था की नही. इसके बारे में आपका या कहना है आप भी अपने विचार हमारे साथ जरुर सांझा करे.