top-5-batsmen-who-scored-the-most-runs-in-t20-world-cup-2022-including-2-indian-players

T20 World Cup 2022 Most Run: टी20 विश्व कप 2022 किसी के लिए बहुत अच्छा रहा तो कुछ खिलाड़ियों के लिए बहुत ही खराब. लेकिन इस विश्व कप में कुछ ऐसे भी बल्लेबाज देखने को मिले. जिनके बल्ले ने हर टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया और टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 की सूचि में अपना नाम दर्ज किया.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख T20 World Cup 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से बताने वाले है.

Also Read – भारतीय टीम के अगले कप्तान के तौर पर इस खिलाड़ी को लेकर BCCI जल्द कर सकती है चौकाने वाली घोषणा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजी

एक समय ऐसा लग रहा था की भारत इस बार खिताब जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. लेकिन एक गलती के चलते भारतीय टीम को इस खास टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. लेकिन भी टीम इंडिया ने अच्छा खेल दिखाया. टी20 वोल्ड कप तो भारतीय टीम नही जीत पाई.

Also Read – सेमीफाइनल में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

परंतु टी20 विश्व कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने का जब जीकर होता है तो किंग कोहली का नाम सबसे उपर आता है. विराट कोहली ने 6 मुकाबले खेलते हुए 4 अर्द्धशतक की सहायता से 296 अपने नाम कियें. तो चलिए दोस्तों बाकी बचें खिलाड़ियों के बारे में नीचें दी गई टेबल में जानते है.

Also Read – टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के काल बने रोहित शर्मा, आंकड़े देखकर आप भी कहेंगे संन्यास ले

T20 World Cup 2022 Most Run Player List

खिलाड़ीमैचपारीकुल रनअर्द्धशतक
विराट कोहली662964
मैक्स ओ’डॉव882422
सूर्यकुमार यादव662393
कुसल मेंडिस882232
सिकंदर रजा882191

Also Read – भले ही टीम इंडिया सेमीफाइनल में हार गई. लेकिन कोहली ने वो कर दिखाया जो आज तक कोई नहीं कर पाया।

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजी के बारे में यह खास जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे.

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *