विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एक साथ दर्ज किए ये 8 रिकॉर्ड

advertisement

Virat kohli Records: संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे टी20 एशिया कप 2022 में बहके ही भारतीय टीम फाइनल में जगह नही बनाई पाई. लेकिन जिस प्रकार से विराट कोहली ने अपने बल्ले से खेल दिखाया. इसको देखतें हुए सभी भारतीय टीम क्रिकेट फैन्स के लिए बहुत खुशी का पल है.

Also Read – विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर इस ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी की बराबरी

एशिया कप में विराट कोहली ने हर टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस खास प्रदर्शन के चलते एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने एक साथ इन 8 रिकॉर्ड को किया अपने नाम दर्ज किया है. तो चलिए दोस्तों जानतें है विराट के इन 8 रिकॉर्ड को विस्तार से.

Also Read – पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली द्वारा बल्ले से मारने पर ICC ने दी बड़ी सजा

एशिया कप 2022 में विराट के नाम एक साथ 8 रिकॉर्ड दर्ज

  • Maiden T20 Century – पहला टी20 शतक
  • 71 International Hundred – 71 अंतरराष्ट्रीय शतक
  • 24000 International Runs – 24000 अंतरराष्ट्रीय रन

Also Read – PAK Vs AFG: पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद आपस में भिड़े

  • Second Player To Hit 3500 Runs In T20 Cricket – टी20 क्रिकेट में 3500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी
  • 100 T20 International Sixes – टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 छक्के
  • Highest individual score for India in T20 – भारत के लिए टी20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

Also Read – ICC रैंकिंग के टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी

  • 4th Asia Cup Century – चौथा एशिया कप शतक
  • Leading Run Scorer In Asia Cup 2022 – एशिया कप 2022 में अग्रणी रन स्कोरर

Also Read – टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम, इन खिलाड़ियों का खेलना तय

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई एशिया कप 2022 में विराट के नाम एक साथ 8 रिकॉर्ड दर्ज की यह खास जानकारी आपको पसंद आई होगी. विराट कोहली की इस खास उपलब्धि के बारे में आपका क्या कहना आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है.अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *