Asia Cup 2022 India Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर एशिया कप 2022 के उपर रहने वाली है. वैसे देखा जाए तो टीम इंडिया में सभी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में एशिया कप भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से बहुत अहम कड़ी रहने वाला है.
Also Read – दिनेश कार्तिक के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर कृष्णाचारी श्रीकांत ने दिया बड़ा बयान
क्योकि Asia Cup 2022 में यह बिलकुल साफ हो जाएगा की किसी खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम के उन 15 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जिनको एशिया कप 2022 खेलने का मौका मिला है. तो चलिए चलिए दोस्तों जानते है टीम इंडिया के एशिया कप 2022 के 15 खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से.
Also Read – इस गेंदबाज को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
सलामी बल्लेबाज
भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करेगे. क्योकि लोएश राहुल ने लम्बे समय बाद टीम में वापसी.
Also Read – राहुल द्रविड़ पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान श्रीकांत, मुझे नहीं चाहिए द्रविड़ की सोच
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पर नजर डाले तो इसमें विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत को मौका दिया गया है. क्योकि सूर्यकुमार यादव फिलहाल बहुत ही लाजबाव फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में होना बहुत बड़ा प्लस पॉइंट शाबित हो सकता है.
Also Read – विराट कोहली की कप्तानी में खत्म हुआ इन 2 खिलाड़ियों का करियर, एक ने तो भारतीय टीम को जिताए 2 वर्ल्ड कप
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने अपनी फॉर्म से चयनकर्ता को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इस लिस्ट में दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा हरफनमौला खिलाड़ियों का नाम शामिल है.
Also Read – बीसीसीआई ने कप्तानी को लेकर विराट कोहली से की बदसलूकी, अरुण धूमल ने दी सफाई
एशिया कप 2022 टीम इंडिया के गेंदबाज
भारत के लिए एशिया कप 2022 में गेंदबाजो का बहुत अहम रोल रहने वाला है. हर टीम के लिए गेंदबाजी एक ऐसी कड़ी है जो हारे हुए मैच को भी जीत में बदल सकती है. ऐसे में भारतीय के गेंदबाजो के उपर नजर डाला तो इसमें भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान को मौका दिया गया है. वही स्पिन गेंदबाजी के तौर पर युजवेंद्र चहल, रविचंदर अश्विन और रवि बिश्नोई, को एशिया कप लिए टीम में शामिल किया गया है.
एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्य टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंदर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, और आवेश खान को एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.
Also Read – हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, टी20 में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी
उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई एशिया कप 2022 के लिए भारत की 15 सदस्य टीम की यह खास जानकारी आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. तो दोस्तों आपके हिसाब किस और खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करना चाहिए था. आप भी अपनी राय कमेंट में दे सकते है. अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसको ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
R Ashwin ki jagah kuldeep yadav…
Kl ki jagah Shikhar Dhawan.
Suryakumar yadav ki jagah Aditya tare.
Deepak Hooda ki jagah Rishi Dhawan
Bhai tu rehne de…
Ashwin ki jagah BUMRAH
nothing else.
Deepak Chahar ko bishnoi ki jagah.
Spin me apna jaddu aur chahal hi kaafi hai
जो टीम एशिया कप के लिए चुनी गई है वह पूर्ण पारदर्शीता नहीं रखी गई निश्चित तौर से भेदभाव हुआ अक्षर पटेल और अय्यर का चुनाव न कर ऐसी टीम का चुनाव किया गया जो उंगली उठाने के लिए पर्याप्त है जब चुनाव ही भेदभाव का होगा अच्छे खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया जाएगा तो परिणाम निश्चित ही हक में नहीं आएगा। जय हिंद
बुमराह को क्यू आराम दिया
Bhuvneshwar ki Chetan sarkriya…
Robbin utthappa also included
Jasprit bumrah moka UK nahi Diya Avesh khan ko UK liya vah to bahut mahenge sabit huvha tha
Avedh khan bahut hi ghatiya baller h isko team m nhi hona chahiye iski jagah sami bumrah siraj ya sardul ko khelna chahiye
My asia playing 15 – Rohit Sharma, Kl Rahul, Ishan kishan, Virat kohli, Sryakumar Yudau, pant, pandya kartik, jadeja, Chahal, Kuldeep Yadau, Bhuinaiswar Kumar, Bumrah, Mohammed Shami and backup – shreyas iyar, Shikhar Dhawan, Ravi Bisnoi, Avesh khan
श्रेयस अय्यर को टीम में क्यो नही लिया
श्रेयस अय्यर को टीम में 100%होना चाहिए
Yes sir
जसप्रीत बुमराह को क्यों नहीं चुना गया ।
Akshar Patel ko bhi Lena chahie
Sahe h
Chotil hai o
Where is Bumrah
Aap sami ki jghe aavesh khan ko khila re ho kartik n to apni puri life m kbhi team india ko kuch ni diya esko kya special gift milta hai humesa kbhi koi match winning pari kheli hai esne
Hud hai selection team krne valo ko kartik m aisa hai kya responsibility kya hoti hai esko ni malum
Kartik ko khila k aap ak ache player k sath dhoka krre ho kartik kbhi run ni bnaya na banaya esne kbhi eski jghe aksar patel ko khilana chiye hiting hai bowling hai wiket leke deta hai
K l Rahul. Virat Kohli out Ishan Kishan .ayyer in p
erfect entry
Virat Kohli ki is time team india me koi jagah nahi banti
Fir use team me lene hamari samajh se bahar h