सालों की दोस्ती, 3 साल का अफेयर, सहवाग और आरती की लव स्टोरी से लेकर परिवार के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi – हर खिलाड़ी क्रिकेट करियर में कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करना चाहता है. इसी को लेकर आज हम आपको क्रिकेट के विस्फोट बल्लेबाज Virender Sehwag के Test, ODI, T20I और IPL के Stats के उपर नजर डालने वाले है. आखिर इस महान खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट करियर में आँकड़े, रिकॉर्ड और बल्लेबाजी का क्या औसत रहा है.

यह तो सभी जानते ही है की जब भी यह बल्लेबाज मैदान में उतरता था तो मैदान में एक अलग ही जुनून देखने को मिलता था. इस खिलाड़ी के आगे बड़े-बड़े गेंदबाजो के पसीने छुट जाते थे. इसी को लेकर सोचा क्यों ना दोस्तों Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाए. तो चलिए दोस्तों जानते है वीरेंद्र सहवाग जीवनी, आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत के बारे में विस्तार से.

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर का स्टार क्रिकेटर बनने का सफर, किसने दिया अय्यर का साथ ? जानिए कौन-कौन है श्रेयस अय्यर के परिवार में

7 साल की उम्र में पिता के निधन के बाद बुमराह की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने किया सपोर्ट, कौन है उनकी पत्नी

विराट कोहली और अनुष्का के बिच कैसे बढ़ी नजदीकियां,और जब किराए के रूम में अपने परिवार के साथ रहे विराट, कैसे बीता उनका बचपन ?

ईशान किशन ने क्रिकेट की दुनिया में पहला कदम कैसे रखा ? किसने दिया ईशान किशन का साथ ? जानिये ईशान किशन की फॅमिली के बारे में

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी का कामयाबी का सफर, प्यार ने दिया धोखा, किसने दिया साथ?

वीरेन्द्र सहवाग का जीवन परिचय

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा में जाट परिवार में हुआ था. सहवाग का परिवार संयुक्त परिवार से आता है. वीरेन्द्र का बचपन भाई-बहन, अंकल, आंटी और 16 भाइयो के बहुत बड़े परिवार में बिता है.

लेकिन बाद में वीरेन्द्र सहवाग का परिवार हरियाणा से दिल्ली आ गया था. सहवाग को बचपन से क्रिकेट खेलने का बहुत शौंक था. इसी शौक के चलते कृष्ण सहवाग ने वीरेन्द्र सहवाग को क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया था.

वीरेन्द्र सहवाग के परिवार में कौन-कौन है?

वीरेन्द्र सहवाग के परिवार में पिता जिनका नाम कृष्ण सहवाग है और उनकी माँ का नाम कृष्णा है. इसके अलावा सहवाग की 2 बहनें 1 भाई भी है. वीरेन्द्र सहवाग की बहनों का नाम मंजू और अंजू है और उनके छोटे भाई का नाम विनोद सहवाग है.

Virender Sehwag कितनें पढ़ें लिखें है?

सहवाग ने अपनी बचपन की पढ़ाई अरोरा विद्या स्कूल, दिल्ली से पूरी की थी. उसके बाद जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज न्यू दिल्ली से ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की थी. लेकिन खेल में ज्यादा समय देने के बाद Virender Sehwag अपनी पढ़ाई को आगे जारी नही रख पाए.

वीरेंद्र सहवाग की शादी कब और किसके साथ हुई?

विस्फोटक बैट्समैन रहे वीरेंद्र सहवाग ने 22 अप्रैल 2004 को फेमस एडवोकेट सूरज सिंह अहलावत की बेटी आरती अहलावत से शादी की थी.

वीरेंद्र सहवाग के कितने बच्चे हैं?

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत के दो बच्चें है. जिनका नाम आर्यवीर सहवाग और वेदांत सहवाग है.

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी

वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत और आरती की पहली मुलाकात किसी रिशतेदार की शादी में हुई थी. उस समय सहवाग 7 साल का और आरती 5 साल की थी. लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया. वैसे वैसे दोनों एक दूसरें से बहुत प्यार करने लगे. परंतु 14 साल बाद सहवाग ने मजाक-मजाक में आरती को प्रपोज कर दिया था. हालांकि आरती अहलावत ने इसको असल में प्रपोज समझ कर हां कर दी.

लेकिन घर वालो को इसके बार में पता चला तो वीरेंद्र सहवाग की फैमिली ने इस शादी के इनकार कर दिया और कहा की हम रिश्तेदारों में शादी नही कर सकते. जैसे-जैसे समय बिता दोनों ही परिवारों के बीच सहमति बनी और आखिर में जाकर 22 अप्रैल 2004 वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत शादी के बंधन में बंध गए.

ये भी पढ़ें

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Today IPL Match And Pitch Report in Hindi

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की सूची

आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची

Virender Sehwag Test Debut

वीरू ने अपने टेस्ट मैच करियर की शुरुआत 3 November 2001 को South Africa के साथ की थी. और अपना लास्ट टेस्ट मैच 2 March 2013 को Australia के साथ खेला था.

वीरेंद्र सहवाग वनडे डेब्यू

वीरेंद्र सहवाग वनडे डेब्यू 1 April 1999 को Pakistan के खिलाफ किया था. और लास्ट वनडे मैच 3 January 2013 को पाकिस्तान के साथ खेला था.

Sehwag T20I Debut

अगर बात करे सहवाग के टी20 करियर की तो वीरू इस फॉर्मेट में बहुत कम मैच खले है. Virender Sehwag ने टी20 का पहला मैच 1 December 2006 को South Africa के साथ खेला और लास्ट मैच 2 October 2012 को South Africa के साथ खेलकर T20 की क्रिकेट से सन्यास ले लिया.

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Full nameVirender Sehwag
Born20 October 1978 (age 43) Najafgarh, Delhi, India
NicknameViru, Nawab of Najafgarh, Sultan of Multan
Height5 ft 8 in (173 cm)
BattingRight-handed
BowlingRight arm off break
RoleOpening Batsman

Virender Sehwag Test Batting Stats, Records And Averages

Match104
Innings180
Runs8586
Highest Score319
Average49.34
Ball Face10441
Strike Rate82.23
100s23
50s32
4s1233
6s91
Catch91

ये भी पढ़ें

IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की सूची

आईपीएल में शतक लगाने वाले सभी कप्तानों की सूची

IPL में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

Purple Cap In IPL 2022 – आईपीएल 2022 बैंगनी टोपी धारक

Virender Sehwag ODI Batting Stats, Records And Averages

Match251
Innings245
Runs8273
Highest Score219
Average35.05
Ball Face7929
Strike Rate104.33
100s15
50s38
4s1132
6s136
Catch93

Virender Sehwag T20I Batting Stats, Records And Averages

Match19
Innings18
Runs394
Highest Score68
Average21.88
Ball Face271
Strike Rate145.38
100s0
50s2
4s43
6s16
Catch2

Sehwag IPL Stats, Records And Averages

Match104
Innings104
Runs2728
Highest Score122
Average27.56
Ball Face1755
4s334
6s106
100s2
50s16

ये भी पढ़ें

IPL में 10 विकेट से जीत दर्ज करने वाली टीमों की सूची

IPL Me Bade Margin Se Jitne Wali Team

आईपीएल में हैट्रिक (Hat Trick) लेने वाले गेंदबाजों की सूची

IPL Me Sabse Jyada Match Jitne Wali Team

Virender Sehwag Test, ODI, T20I Bowling Career

FormatMatInnsBallsRunsWktsBBIBBMAveEconSR4w5w10w
Test1049137311894405/1045/11847.353.0493.2010
ODI25114643923853964/64/640.135.2645.7100
T20I19162000/200/2020000
IPL1041513623562/1821839.1710.3722.67000

Conclusion

तो द्सोतो आज आपने जाना Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages के बारे में. उम्मीद करता हूँ आपको वीरेंद्र सहवाग जीवनी, आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत के बारे के बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी. अगर आपको Virender Sehwag Test, ODI, T20I IPL Betting And Bowling Career को लेकर कुछ सुझाव है तो हमे कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *