स्कूटर से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री के दिल पर राज करने वाले हरभजन सिंह की कामयाबी का सफर

Harbhajan Singh Stats, Records, Averages, Age And Biography – भारत के स्पिन और फिर्की गेंदबाज Harbhajan Singh की गेंदबाजी के क्रिकेट दर्शक कायल है. इस खिलाड़ी ने ऐसे बहुत से मैच जो अपने दम पर भारत की झोली में डाले है. इसी को लेकर आज हम आपको harbhajan singh cricket career के बारे में बताने वाले है.

आखिर हरभजन सिंह ने Test, ODI, T20I And IPL Batting And bowling में कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है. इसके साथ ही आपको harbhajan singh ipl career के उपर नजर डाली जाएगी. अगर आप भी हरभजन सिंह आँकड़े, रिकॉर्ड, औसत, आयु और जीवनी हमारे साथ बने रहे और हम आपको bhajji के क्रिकेट करियर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

ये भी पढ़ें

ऋषभ पंत की सफलता की कहानी, मां ने लंगर सेवा में काम कर बेटें को दी नई मंजिल, जो आज हैं करोड़ों के मालिक

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की क्रिकेट में सफलता की कहानी, किसने दिया उनका साथ, कौन है उनकी पत्नी

शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार।

Athiya Shetty और KL Rahul की क्यूट लव स्टोरी से क्रिकेट के सुपरस्टार बनने तक का सफर

दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े विराट कोहली की लव स्टोरी से लेकर क्रिकेट करियर तक सफलता की कहानी

हरभजन सिंह का जीवन परिचय

भारतीय टीम के फिर्की गेंदबाज हरभजन सिंह का जन्म 3 जुलाई 1980 को जालंधर, पंजाब में हुआ था. हरभजन के पिता का नाम सरदार सिंह प्लाहा है, जो एक बॉल बेयरिंग और वॉल्व फैक्ट्री के मालिक थे. इसके साथ ही आपको बता दूँ की हरभजन के पांच बहनों के एक ही भाई है.

वैसे हरभजन के पिता का कारोबार बहुत अच्छा था. उसके बावजूद सरदार सिंह प्लाहा चाहते थे की उनका बेटा भारतीय क्रिकेट टीम में खेल. इसके बाद दिन-रात महंत के दम पर इस खिलाड़ी ने आखिरकार जगह बना ही ली थी.

हरभजन सिंह के परिवार में कौन-कौन है?

हरभजन सिंह प्लाहा यानी की भज्जी के परिवार में उनका पिता जिनका नाम सरदार सरदेव सिंह प्लाहा और उनकी माता का नाम अवतार कौर जो हाउसवाइफ है. इसके साथ उनकी 4 बहने भज्जी से बड़ी और 1 बहन इनसे छोटी है. इसके अलावा हरभजन की पत्नी 1 बेटा और 1 बेटी भी परिवार का हिस्सा है.

हरभजन सिंह की शादी कब और किसके साथ हुई थी?

क्रिकेट में अपनी जादुई गेंदबाजी के चलते भारतीय टीम में जगह बनाने वाले हरभजन सिंह की शादी 29 अक्टूबर 2015 को अभिनेत्री गीता बसरा से हुई थी.

गीता बसरा और हरभजन सिंह की लव स्टोरी

भज्जी हमेशा से क्रिकेट में ज्यादा व्यस्थ रहते थे. लेकिन बॉलीवुड की अभिनेत्री गीता बसरा को पहली ही नजर में क्लीन बोल्ड हो गए. भज्जी का साथ दिया टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने, भज्जी ने कहा की क्या युवी तुम इस अभिनेत्री को जानते हो, मुझें उनसे मिलकर कुछ बात करनी है.

जैसे तैसे करके हरभजन को गीता का नंबर मिला गया. उसके बाद भज्जी ने गीता को मैसेज के थरु कॉफी पर बुलाया. लेकिन कई दिन तक हरभजन के इस मैसेज का जबाव नही आया और दूसरी तरफ हरभजन टी-20 वर्ल्ड कप में बीजी हो गए.

लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2007 जीतने के बाद गीता बसरा ने हरभजन सिंह को जीत की बधाई देते हुए मैसेज किया था. इसके बाद इन दोनों की पहली मुलाकात आईपीएल 2007 में हुई थी. जिसके लिए भज्जी ने आईपीएल मैच के लिए गीता दो अरेंज किये थे. इन दोनों ने आठ साल तक डेट करने के बाद 2015 को शादी के बंधन में बंध गए.

हरभजन सिंह के कितने बच्चें है?

हरभजन सिंह और गीता बसरा के 1 बीटा और 1 बेटी है. जिसमे 27 जुलाई 2016 को बेटी हिनाया हीर प्लाहा का जन्म हुआ था. उसके 5 साल बाद 10 जुलाई 2021 को बेटे जोवान वीर सिंह प्‍लाहा का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें

Rahul Dravid Stats, Records, Averages, Age And Biography

Gautam Gambhir Stats, Records, Averages, Biography

MS Dhoni Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Sourav Ganguly Profile – Stats, Records And Averages

S Sreesanth Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Harbhajan Singh Stats, Records, Averages, Age And Biography

हरभजन सिंह के Test, ODI, T20I And IPL Batting And bowling Stats बारे में जानने के लिए आप नीचें दी गई टेबल का सहारा ले सकते है. जिसमे आपको Harbhajan Singh Test, ODI And T20I Match Debut के साथ और भी जानकारी मिलेगी.

Personal Information of Harbhajan Singh

Full nameHarbhajan Singh
Born3 July 1980, Jalandhar, Punjab, India
Nick NameBhajji, The Turbanator, Bhajju Pa
Height5 ft 11 in (1.80 m)
BattingRight-handed
BowlingRight-arm off-spin
RoleBowler
Harbhajan Singh WifeGeeta Basra

Harbhajan Singh Test, ODI And T20I Match Debut

FormatMatch DebutVS Team
Test debut25-Mar-1998Australia
Last Test12-Aug-2015Sri Lanka
ODI debut17-Apr-1998New Zealand
Last ODI25-Oct-2015South Africa
T20I debut1-Dec-2006South Africa
Last T20I3-Mar-2016United Arab Emirates
IPL debut20-Apr-2008Royal Challengers Bangalore
Last IPL18-Apr-2021Royal Challengers Bangalore

Harbhajan Test, ODI, T20I And IPL Batting Stats

FormatMatchInnRunsHSAvgBFSR100s200s50s4s6s
Test103145222511518.24343264.8320927742
ODI23612812374913.3152681.060009235
T20I28131082113.587124.14000114
IPL163908336415.15604137.910017942

ये भी पढ़ें

Yash Dhull Stats, Records, Averages And Biography In Hindi

Munaf Patel Stats, Records, Averages, Biography In Hindi

Irfan Pathan Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Virender Sehwag Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

Sachin Tendulkar Biography, Stats, Records, Averages In Hindi

हरभजन सिंह टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल बॉलिंग करियर

FormatMatchInnBallRunsWktsBBIBBMEconAvgSR5W10W
Test10319028580135374178/8415/2172.8432.4668.54255
ODI2362271247989732695/315/314.3133.3646.3930
T20I2827612633254/124/126.2125.3224.4800
IPL163160341640301505/185/187.0826.8722.7710

Conclusion

उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको Harbhajan Singh Stats, Records, Averages, Age And Biography की यह पोस्ट आपको बहुत ज्यादा पसंद आई होगी. अगर आपके मन में Harbhajan Singh Test, ODI, T20I And IPL Batting And Bowling Records को लेकर कुछ भी विचार है तो हमारे साथ जरुर सांझा करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *