IPL 2013 Points Table – आईपीएल 2013 अंक तालिका

ipl-2013-points-table-ank-talika

IPL 2013 Points Tableआईपीएल 2013 में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमों पर दिल खोल कर पैसा खर्च किया है. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी को उम्मीद है जिस-जिस खिलाड़ी पर उसने पैसे खर्च की है वह “आईपीएल 2013” में अच्छा प्रदर्शन करे और IPL 2013 Points Table में उसकी टीम को टॉप चार की रेश में शामिल करे.

IPL 2013 में इस बार नौ टीमों के बीच शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. आपको बता दूँ की इस बार आईपीएल 2013 में 54 दिनों में 12 स्थानों पर कुल 72 लीग मैच खेले जाएंगे. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी की टीम आईपीएल अंक तालिका 2013 में शीर्ष स्थान प्राप्त करने की कोशिश करेगी.

हर टीम के कप्तान का एक ही सपना होता है की वह अपनी टीम को आईपीएल के प्लेऑफ की रेश में जरुर शामिल करे. लेकिन आईपीएल क्रिकेट का इतिहास यही कहता है की जिस टीम ने IPL में बेस्ट प्रदर्शन किया है. उस टीम ने आईपीएल अंक तालिका में टॉप पर अपना नाम स्थापित किया है.

ऐसे में आज हम आपको आईपीएल 2013 पॉइंट टेबल के बारे में बताने वाले है. आखिर कौन सी टीम ने IPL 2013 Points Table में कितने मैच जीतकर कितने अंक के साथ कौन-सा स्थान प्राप्त किया है. तो चलिए दोस्तों जानते दोस्तों जानते है आईपीएल 2013 अंक तालिका के बारे में पूरी जानकारी के साथ.

IPL 2013 Points Table

IPL 2013 में अब तक खेले गए सभी मैचों के परिणाम, अंक तालिका, मैच, जीत, हार और NRR और आईपीएल 2013 अंक तालिका के बारे में नीचें टेबल के जरिये विस्तार से बताया गया है. हर साल की तरह चेन्नई सुपर किंग्स “आईपीएल 2013 अंक तालिका” में सबसे ऊपर के स्थान पर है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qचेन्नई सुपर किंग्स1611500.5322
Qमुंबई इंडियंस1611500.44122
Qराजस्थान रॉयल्स1610600.32220
Qसनराइजर्स हैदराबाद1610600.00320
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर169700.45718
6किंग्स इलेवन पंजाब168800.22616
7कोलकाता नाइट राइडर्स166100-0.09512
8पुणे वॉरियर्स इंडिया164120-1.0068
9दिल्ली कैपिटल्स163130-0.8486

IPL 2013 Final Winner Team

चेन्नई का फाइनल में जाने का सिलसिला जारी रहा और लगातार चौथी बार आईपीएल के फाइनल में जगह पक्की की. एक बार फिर चेन्नई आईपीएल 2010 का इतिहास दोहराना चाहती थी क्योंकि सामने थी एक बार फिर मुंबई इंडियन, मगर इस बार टीम की कमान हिटमैन रोहित शर्मा के हाथ में थी.

खेल शुरू हुआ और मुंबई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 148 रन बनाए. जबाब में चेन्नई टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान पर 125 रन ही बनाए और मुंबई के हाथों 23 रनों से हार का मुहं देखना पड़ा. इस जीत के साथ रोहित शर्मा ने कप्तान बनते ही मुंबई इंडियन को पहली बार चैंपियन बना दिया.

हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई इंडियन के कप्तान बनते ही मुंबई की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार चैंपियन बनी. ऐसे में आज आपने जाना “IPL 2013 Points Table – आईपीएल 2013 अंक तालिका के बारे में. उम्मीद करता हूँ की आपकों हमारा लेख अच्छा लगा होगा.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *