IPL 2016 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

advertisement
ipl-2016-points-table-ank-talika

IPL 2016 Points Table – जैसे-जैसे आईपीएल लीग पुरानीं होती जा रही है. वैसे-वैसे लोग इंडियन प्रीमियर लीग सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनतीं जा रही है. अब हर कोई आईपीएल का दीवाना हो गया है. हर क्रिकेट फैन्स को IPL का बेसब्री से इंतजार रहता है.

ऐसे में आईपीएल का हर सीजन सभी फ्रेंचाइजी के लिए बहुत मायने रखता है. क्योकि हर फ्रेंचाइजी चाहती है की उसकी टीम प्लेऑफ में स्थान पक्का करे. ऐसे में आज हम आपको IPL 2016 Ank Talika के बारे में बताने वाले है. आखिर कौन-सी टीम IPL 2016 Points Table में किस स्थान पर रही थी.

आईपीएल में हर टीम का एक ही लक्ष्य होता है की वह अंक तालिका में टॉप चार में अपना स्थान हासिल करे. लेकिन ऐसा करने में वह टीम ही कामयाब रहती है जो टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. तो चलिए दोस्तों जानते है आईपीएल 2016 अंक तालिका” के बारे में विस्तारपूर्वक.

IPL 2016 Top 4 Teams – IPL 2016 की टॉप 4 टीमें

आईपीएल में हर टीम चाहती है की वह Points Table में टॉप पर रहे. लेकिन आप भी जानते है की करने और कहने में बहुत फर्क होता है. ऐसे में अगर नजर डाले IPL 2016 Top 4 Teams के उपर तो सबसे पहलें गुजरात लॉयन्स का नाम आता है. गुजरात लॉयन्स ने 14 में से 9 मैच जीतकर IPL 2016 Points Table” में 18 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 मैच जीतकर आईपीएल 2016 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कब्जा किया था. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद 16 अंको के साथ तीसरे और कोलकाता नाइट राइडर्स भी 16 अंको के साथ आईपीएल 2016 पॉइंट टेबल में चौथा स्थान नियुक्त किया था.

ये भी पढ़ें

Most Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

IPL 2020 Ank Talika – आईपीएल 2020 अंक तालिका

Most Expensive Players In IPL 2020 – सबसे महंगे खिलाड़ी

विशेष जानकारी

जानकारी के मुताबिक आपको बता दूँ की IPL का 9वा सीजन LED स्टंप का इस्तेमाल करने वाला पहला आईपीएल सीजन था. लेकिन IPL 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के घोटाले में दो साल के लिए बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. इन दो टीमों के जाने के बाद, दो नई टीमों के साथ पर दो नई फ्रेंचाइजी का आगमन हुआ. इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स टीम की जगह पर आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम को आईपीएल खेलने का मौका मिला.

आईपीएल 2016 अंक तालिका

IPL 2016 Points Table को लेकर सभी टीमों के बीच टक्कर के मुकाबले रहे थे. लास्ट तक कुछ समझ में नही आ रहा था की कौन-सी टीम टॉप चार में स्थान पक्का करेगी. लेकिन फिर भी लास्ट तक “IPL 2016 Ank Talika” में तीन टीमों के अंक समान रहे थे. अगर आप भी इसके बारे में विस्तार से जानना चाहतें है तो नीचें टेबल के माध्यम से जान सकते है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qगुजरात लॉयन्स14950-0.37418
Qरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर148600.93216
Qसनराइजर्स हैदराबाद148600.24516
Qकोलकाता नाइट राइडर्स148600.10616
5मुंबई इंडियंस14770-0.14614
6दिल्ली कैपिटल्स14770-0.15514
7राइजिंग पुणे सुपरजायंट145900.01510
8किंग्स इलेवन पंजाब144100-0.6468

IPL 2016 Winning Team

आईपीएल 2016 में एक बार फिर Royal Challengers Bangalore फाइनल में पहुंची. इस बार RCB का Sunrisers Hyderabad से सामना हुआ. सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन ठोक डाले और बैंगलोर के सामने 209 का विशाल लक्ष्य रखा. बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करनी उतरी 20 ओवर में जैसे तैसे करके 200 रन तक ही पहुँच पाई. 200 रन बनाने के बाद भी RCB की टीम चैंपियन बनने से 8 रन दूर रह गई.

ये भी पढ़ें

IPL Cricket Stadium List – आईपीएल क्रिकेट स्टेडियम सूची

Most Maiden Over In IPL History-IPL में सबसे ज्यादा मेडन ओवर

आईपीएल 2016 में सभी टीमों ने अच्छा खेल दिखाया. सभी टीमों के बीच अंक तालिका को लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. और एक बार फिर बैंगलोर की टीम आईपीएल 2016 का ख़िताब जीतने से चुक गई. आईपीएल 2016 में विराट कोहली सबसे ज्यादा 973 रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें. वही भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 23 विकेट विकेट अपने नाम किए. उम्मीद करता हूँ की आपको IPL 2016 Points Table – आईपीएल 2016 अंक तालिका का यह लेख अच्छा लगा होगा. अगर जानकारी पसंद आई तो शेयर जरुर करे.

Share kare!
Sandeep Suthar
Sandeep Suthar

I am Co-Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *