IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

ipl-2021-points-table-ank-talika

IPL 2021 Points Table – हर क्रिकेट प्रेमी को आईपीएल 2021 का बेसब्री से इतजार हैं. क्योकि सभी क्रिकेट दर्शक चाहते है की IPL 2021 जल्द से जल्द शुरू हो और आईपीएल के मैचों का आनंद लिया जाए. क्रिकेट के सभी दर्शक इंडियन प्रीमियर लीग को एक त्यौहार की तरह मानते है. जब भी इस लीग की शुरुआत होती है लोगों के बीच एक अलग ही जोश देखने को मिलता है.

आईपीएल 2021 की अंक तालिका देखें.

PosTeamsMatWonLostTiedNRNRRPts
QDelhi Capitals14104000.48120
QChennai Super Kings1495000.45518
QRoyal Challengers Bangalore149500-0.1418
QKolkata Knight Riders1477000.58714
5Mumbai Indians1477000.11614
6Punjab Kings146800-0.00112
7Rajasthan Royals145900-0.99310
8Sunrisers Hyderabad1431100-0.5456

क्या आपको अभी भी पिछले मैच की अंक तालिका दिखाई दे रही है ? नई अंक तालिका देखने के लिए यहाँ क्लिक करे.

अच्छी ख़बर: आईपीएल 2021 की अंक तालिका का मैच खत्म होने के साथ ही अपडेट कर दिया जाएगा. अब आपको Points Table देखने के लिए कहीं और जाने की जरुरत नहीं है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा शुरू की गई इंडियन प्रीमियर लीग लोगों के दिलों में बस चुकी है. हर साल के सीजन का आगाज बड़ी धूमधाम से किया जाता है. ऐसे में IPL 2021 के आगाज को देखने के लिए सभी दर्शक बेसब्री से इतजार कर रहे है.

आज हम आपको IPL 2021 Points Table के बारे में कुछ जानकारी साझा करने वाले है. आखिर आईपीएल 2021 में कौन-सी टीम कितनों अंको के साथ “IPL 2021 Ank Talika में कौन से स्थान पर है. सबसे पहले तो आपको बता दूँ की सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेगी. इसी के साथ ही जीतने वाली टीम को 2 Points मिलते है और हारने वाली टीम को 0 Points. अगर किसी कारण से मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाता है.

ये भी पढ़ें

IPL 2018 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

Lowest Score In IPL – आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

IPL 2021 Schedule, Fixture, Team, Venue, Match Time Table – आईपीएल 2021 शेड्यूल समय सारणी

सभी टीमें अपने 14-14 मैच खेलने के बाद यहा से शुरू होती है प्लेऑफ की रेस. अब सभी के मन में एक सवाल जरुर चल रहा होगा की ये प्लेऑफ क्या होता है. अगर में आपको सिंपल भाषा में कहूँ तो जो टीम IPL Ank Talika के टॉप चार में अपना स्थान पक्का करने में कामयाब रहती है. उस टीम के लिए प्लेऑफ के दरवार खोल दियें जाते है. यानी की उस टीम को IPL Points Table के टॉप चार में जाने से कोई नही रोक सकता है.

IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका

आईपीएल में सभी टीमें अपनी तरफ से अच्छा खेल दिखाने की कोशिश करती है. क्योकि हर टीम चाहती है की वह आईपीएल 2021 अंक तालिका के टॉप चार में शामिल हो. लेकिन कई बार आईपीएल मैचों में एक गलती भी टीम पर भारी पड़ जाती है. ऐसे में प्लेऑफ की टीमें ऐसी कोई भी गलती नही करना चाहती. जिसकी वजह से उसकी टीम आईपीएल फाइनल की रेस से बाहर हो जाए.

अगर आप आईपीएल 2021 अंक तालिका के बाए में विस्तार से जानना चाहतें है तो नीचें दी गई अंक तालिका में जान सकते है. जिसमे आपको आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल, टीम रैंकिंग, अंक, मैच जीते, नेट रन रेट के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी.

IPL 2021 Team List – IPL 2021 टीमों की सूची

पहले खबर आ रही थी आईपीएल 2021 में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. लेकिन समय कम होने कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नई टीमों को आईपीएल 2021 में नही जोड़ पाई. ऐसे में IPL 2021 में वहीं टीम खेलने उतरेगी जो आईपीएल 2020 में दिखाई दी थी. जो इस प्रकार से है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), सन राइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स (DC) किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP), राजस्थान रॉयल्स (RR) आदि.

ये भी पढ़ें

IPL 2021 Released and Retained Players List All Team

Most Runs in IPL 2020 – सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

IPL Cricket Stadium List – आईपीएल क्रिकेट स्टेडियम सूची

आशा करता हूँ की आपको IPL 2021 Points Table – आईपीएल 2021 अंक तालिका का यह लेख अच्छा लगा होगा. मुझें उम्मीद है की आपको जिस जानकारी की जरूरत थी वह अच्छे से मिल गई होगी. अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो शेयर करना ना भूले.

Share kare!
Parhlad Suthar
Parhlad Suthar

I am Founder of Trueguess.com. I am Capable to run Online Business and Now running Trueguess.com as Senior Editor.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *