IPL 2012 Points Table – आईपीएल अंक तालिका 2012

ipl-2012-points-table-ank-talika

IPL 2012 Points Table – जैसा की आप सभी जानते है की दुनिया की सबसे अमीर फ्रैंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हर बार बड़ी धूमधाम से की जाती हैं. भारत के घरेलू और दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों से सज्जी 9 फ्रैंचाइजी टीमें खिताबी जीत के लिए एक दूसरे के सामने भिड़ेगी. इस दौरान सभी टीमों का एक ही लक्ष्य होता है की वह अंतिम 4 यानी की प्लेऑफ में जगह बना बनाए.

IPL 2012 Points Table में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप पर रही थी. लेकिन दोनों ही टीमें प्लेऑफ मैच यानी क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 में हार गई और “आईपीएल 2012” के ख़िताब से बाहर हो गई.

ये भी पढ़ें

IPL 2008 Points Table – आईपीएल 2008 अंक तालिका

IPL 2008 To 2020 Points Table – आईपीएल अंक तालिका

आईपीएल अंक तालिका 2012 की टॉप चार टीमें

आईपीएल 2012 अंक तालिका में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने जगह बनाई थी. दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 मैचों में से 11 मैचों में जीत हासिल करते हुए 22 अंको के साथ प्लेऑफ में पहुंचीं थी. दुसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का नाम आता है. कोलकाता ने 16 में से 10 मैचों में जीतकर 21 अंको के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. इसी के साथ ही मुंबई इंडियंस 20 अंक और चेन्नई सुपर किंग्स 17 अंक बनाने में कामयाब रही थी. आपको “आईपीएल अंक तालिका 2012 की टॉप चार टीमें के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा.

IPL 2012 Points Table

IPL 2012 में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया था. सभी टीमों ने अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश. लेकिन कुछ टीमें टॉप चार के प्लेऑफ में जगह बनाने में कायाब नही हो पाई. फिर भी आईपीएल 2012 अंक तालिका में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. आगे आप भी जानना चाहतें है IPL 2012 Points Table के बारे में अच्छे से तो नीचें टेबल के माध्यम से जान सकते है.

स्थानटीममैचजीतहारकोई परिणाम नहींनेट रन रेटअंक
Qदिल्ली कैपिटल्स1611500.61722
Qकोलकाता नाइट राइडर्स1610510.56121
Qमुंबई इंडियंस1610600.120
Qचेन्नई सुपर किंग्स168710.117
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर16871-0.02217
6किंग्स इलेवन पंजाब16880-0.21616
7राजस्थान रॉयल्स167900.20114
8डेक्कन चार्जर्स164111-0.5099
9पुणे वॉरियर्स इंडिया164120-0.5518

IPL 2012 Final Winner

इस बार भी धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीसरी बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली. इस बार CSK का फाइनल में सामना था कोलकाता नाइट राइडर्स से जिसकी कमान संभाल रहे थे गौतम गंभीर.

CSK ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KKR के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा, मगर यह स्कोर CSK की जीत के लिए काफी नहीं था. कोलकाता ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में ही हासिल करके पहली बार चैंपियन बन गई.

ये भी पढ़ें

IPL 2009 Points Table – आईपीएल 2009 अंक तालिका

IPL 2010 Points Table – आईपीएल 2010 अंक तालिका

आज आपने जाना “IPL 2012 Points Table – आईपीएल अंक तालिका 2012 के बारे में. उम्मीद करता हूँ की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानाकरी अच्छी लगी तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे.

Share kare!
Yuvraj Kore
Yuvraj Kore

I have full dedication to write content on cricket analysis.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *